हिंदी में पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें.हिन्दी न्यूज़) on Politics, Business, Bollywood, Cricket, Education, Sports and more from India and around the world

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

अच्छा पायलट बनने के लिए क्या ज़रूरी? सवाल का ये जवाब दिए थे अभिनन्दन

अच्छा पायलट बनने के लिए क्या ज़रूरी? सवाल का ये जवाब दिए थे अभिनन्दन
भारत द्वारा पाकिस्तान पर बनाए गए चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा करने का ऐलान किया है।अभिनंदन की रिहाई का ऐलान होते ही सोशल मीडिया में ”हैशटैग वेलकाम बैक अभिनंदन” ट्रेंड करने लगा। इस समय ट्विटर पर ”हैशटैग वेलकाम बैक अभिनंदन” सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच बताते चले अभिनंदन को लेने के लिए के चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए.
बताते चले आपको  डेढ़ दशक से भी ज्‍यादा समय से एयर फाॅर्स  के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान  ने साल 2011 में मीडिया  के एक शो में कहा था कि अच्‍छा फाइटर पायलट बनने के लिए ‘बैड एटिट्यूड’ का होना जरूरी है. उस वक्‍त चेन्‍नई के निवासी अभिनंदन उस वक्‍त फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे और सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाया करते थे.  34 वर्षीय विंग कमांडर जो मिग 21 बायसन उड़ा रहे थे, उनके साथ सात अन्‍य विमान भी थे, उन्‍होंने भारतीय सैन्य प्रतिष्‍ठानों को निशाना बनाने आए 24 पाकिस्‍तानी विमानों को चुनौती दी.
विंग कमांडर पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान के साथ उलझे हुए थे
जिसपर उन्‍होंने हवा से हवा में मार करने वाली R-73 मिसाइल दागी. स्‍टेट ऑफ द आर्ट पाकिस्‍तानी विमान, जिसमें माना जा रहा है दो पायलट थे, मार गिराया गया. दोनों ही पायलटों को नियंत्रण रेखा के उस तरफ पैराशूट से उतरते देखा गया.
हवा में लड़ाई के दौरान उनका मिग विमान भी पाकिस्‍तानी F-16 से छोड़ी गई AMRAAM मिसाइल की चपेट में आकर क्षतिग्रस्‍त हो गया. इसके चलते विंग कमांडर को विमान से निकलने को मजबूर होना पड़ा और इजेक्‍ट करने के बाद वो पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में उतरे, जहां उन्‍हें बंदी बना लिया गया.
सूत्रों ने बताया. 
पाकिस्‍तान ने बुधवार को विंग कमांडर के कुछ वीडियो जारी किए थे जिनमें उनसे पूछताछ हो रही थी, वो घायल दिख रहे थे, उन्‍हें बांधा गया था और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. हालांकि जब भारत ने पाकिस्‍तान पर युद्ध बंदियों के लिए जेनेवा कन्‍वेंशन के उल्‍लंघन का आरोप लगाया तो वो वीडियो हटा लिए गए. बाद में पाकिस्‍तान ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें विंग कमांडर को चाय पीते और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारी उनका अच्‍छे से ख्‍याल रख रहे हैं.
भारतीय वायुसेना के पायलट ऐसे परिवार से आते हैं जिसका वायुसेना में सेवा करने का पीढ़ि‍यों का ट्रैक रिकॉर्ड है. अभिनंदन के पिता एस वर्धमान, जो एक एयर मार्शल थे, उन्‍होंने पाकिस्‍तान के साथ हुए 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्‍सा लिया था. अभिनंदन के दादा सिम्‍हाकुट्टी द्वितीय विश्‍वयुद्ध में वायुसेना में थे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom ads

Your Ad Spot